Indian Cricket Team has started West Indies tour with a clean sweep in 3 match T20I series. In the third T20I, West Indies put up a total of 146 runs in 20 overs while batting first. India chased this target easily in 19.1 overs with the help of half centuries from captain Virat Kohli and Rishabh Pant. Kohli scored 59 runs off 45 balls while Pant played a brilliant knock of 65 runs off 42 balls. Pant hit 4 sixes and 4 fours in his match winning inning. He broke MS Dhoni’s record during the course of his inning.
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज दौरे की शानदार शुरूआत की है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 मैच की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं। विराट ने 45 गेंद में 59 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। पंत ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंद में नाबाद 65 रन बनाए। इस पारी के दौरान पंत ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
#RishabhPant #MSDhoni #INDvWI #ViratKohli